खेलपत्र नमस्कार। भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तीसरे दौर के मुकाबले के लिए 11 से 16 सितंबर तक श्रीलंका का दौरा करेगा। इसकी जानकारी आईसीसी ने सोमवार को दी है।
लगातार दो गेंदों पर हनुमा विहारी ने किया रुट-कुक को चलता, पहली पारी में जमाया अर्धशतक
आईसीसी महिला विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष की टीमों के पास पहुंचने की कोशिश करेगी। आपको बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम छह मैचों में से चार अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही है।
भारतीय टीम ने दोनों जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की थी। वहीं श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद कोई भी अंक नहीं जुटा सकी है। 11 से 16 सिंतबर तक होने वाली सीरीज में श्रीलंका की टीम भारत की मेजबानी करेगी।
कुक ने आखिरी टेस्ट मैच को बनाया यादगार , ऐसे दी टीम इंडिया ने बंधाई
यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी। ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने के बाद भारत के पास अच्छा मौका होगा वापसी करके सीरीज जीतने का। जबकि श्रीलंका की टीम पिछले साल भारत के खिलाफ 0-3 की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में मैच खेलने उतरेगी।