खेलपत्र नमस्कार। आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच नियुक्त किया है।
चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों पर रोका, क्रीच पर राहुल-धवन मौजूद
आरसीबी के इससे पहले मुख्य कोच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी थे। वेटोरी के स्थान पर अब गैरी को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गैरी कर्स्टन ने भारत को साल 2011 का विश्व कप का खिताब दिलवाया था। कर्स्टन बीत आईपीएल में बेंगलुरु टीम के बल्लेबाजी कोच के रुप में काम कर रहे थे।
वहीं कर्स्टन ने बेंगलुरु का मुख्य कोच बनने पर कहा, उन्हें बीते सीजन में वेटोरी के साथ बेंगलुरु टीम में काम करने का मौका मिला था, जिसका मैंने काफी लुत्फ उठाया था।
मैं बेंगलुरु के साथ अपना सफर जारी रखना चाहता हूं। गैरी ने आगे कहा कि वे टीम प्रबंधन को कोच पद देने के लायक समझने के लिए धन्यावाद कहता हूं, आने वाले आईपीएल में हम बेहतर खेल की उम्मीद करते है।
एशियाई गेम्स में 36 सालों का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
वहीं वेटोरी ने कहा कि, आठ साल तक बेंगलुरु के साथ बतौर कोच रहने में टीम का शुक्रगुजार हूं। मैंने इस टीम के साथ एक खिलाड़ी और कोच दोनों ही तौर पर काम किया है। मै फ्रेंचाइजी को बधाई का पात्र मानता हूं।