खेलपत्र नमस्कार। भारत की महिला धावक हिमा दास ने एशियाई खेलों में 400 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है। हिमा ने यह कारनामा 50.79 सेकेंड के समय में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
एशियाड गेम्स: 800 मीटर की दौड़ में मंजीत सिंह ने जीता गोल्ड
बता दें कि 20 साल की इस दिग्गज ने 50.79 सेकेंड का समय निकालकर अपना खुद का ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में बनाया था।
इसी साल आईएएएफ अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। बहरीन की सलवा नासेर ने खेलों के नए रिकॉर्ड 50.09 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल को जीत कर देश का गौरव बढ़ाया था।
वहीं हिमा ने शनिवार को 51.00 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी। हिमा दास ने साल 2004 में मनजीत कौर के 51.05 सेकेंड के बनाए 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था।
एशिया कप के लिए अंडर-19 टीम इंडिया की घोषणा
वहीं 2017 विश्व चैपियनशिप में रजत पदक विजेता सलवा ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए ज्यादा मश्क्कत नहीं करनी पड़ी। आपको बता दें कि वह इस साल डाइमंड लीग सीरीज के चार चरण जीत चुकी है।