खेलपत्र नमस्कार। इस समय जकार्ता में एशियाई गेम्स खेले जा रहे है। ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें अपने देश के तमाम खिलाड़ियों पर टिकी हुई है।
एशियन गेम्स में बॉक्सर विकास कृष्ण अगर जीते मेडल तो बनेगा रिकॉर्ड
इस बीच निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार ने रजत पदक हासिल कर लिया है। दीपक ने फाइनल में 247.1 अंक हासिल किए। वहीं एशियाई गेम्स में यह भारत का दूसरा मेडल है जो दीपक कुमार ने दिलाया है।
आपको बता दें कि गेम्स के पहले दिन कुश्ती में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी बजरंग है। इसके बाद भारतीय दिग्गज बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को सीधे सेटो में 21-18, 21-19 से हरा दिया। जबकि भारतीय की दूसरी बेहतरीन खिलाड़ी सायना नेहवाल अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गई। यह मुकाबला सायना 11-21, 25-23, 16-21 से हार गई।
हार्दिक पंड्या को लेकर वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज ने कही ये बात
एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत की तरफ से 800 मीटर की फ्रीस्टाइल तैराकी में अद्वैत पेज ने तीसरा स्थान हासिल किया है। अद्वैत ने इस मुकाबले को पुरा करने के लिए 8:09:13 का समय लिया।